शुक्रवार, 29 मार्च 2019

समारोह में रंगकर्मियों ने किया लेखक पंकज सुबीर का सम्मान


जयपुर  रंग बतासे फेस्टिवल के तहत गुरुवार को रवीन्द्र मंच सभागार में नाटक 'अब सुबह होती है...Ó नाटक की प्रस्तुति हुई। नाटक की कहानी लेखक पंकज सुबीर ने लिखी है। प्रस्तुति के दौरान पंकज उपस्थित थे और समारोह में रंगकर्मियों ने उनका सम्मान किया। सुबीर की कहानी का नाट्य रूपांतरण वरिष्ठ लेखक नीरज गोस्वामी ने किया और निर्देशन तपन भट्ट ने किया। नाटक मंे वरिष्ठ कलाकार वासुदेव भट्ट, भगवंत कौर, विनोद भट्ट, संवाद भट्ट, विशाल भट्ट ने अहम भूमिका निभाई।

युवा कलाकारों के अभिनय और निर्देशन से साकार हुआ मंच


अंश त्यागी और प्रशांत सोलंकी के निर्देशन में खेले गए नाटक
थिएटर फेस्टिवल 'रंग अभिनंदन के दूसरे दिन 'अदृश्य और 'अणिमा और लैला नाटक का मंचन


जयपुर  ताम्हणकर थिएटर अकादमी जयपुर की ओर से आयोजित 'रंग अभिनंदन के दूसरे दिन युवा रंगकर्मियों ने मंच को यादगार बना दिया। गुरुवार को 'अदृश्य व 'अणिमा और लैला का मंचन किया गया। पहली प्रस्तुति युवा लेखक-निर्देशक अंश त्यागी के दल ने नाटक 'अदृश्य को प्रस्तुत किया। नाटक में दिखाया गया कि  सत्य और झूठ को अनेक लोगों ने अपने-अपने तरीके से परिभाषित किया है , लेकिन सत्य क्या है? इसी सवाल को नाटक में बड़े रोचक अंदाज में दिखाया गया। दूसरी प्रस्तुति गौरी नायर द्वारा लिखित व प्रशांत सोलंकी द्वारा निर्देशित नाटक 'अणिमा और लैला की हुई। नाटक में दिखाया गया कि  नारी को पूजनीय कहा गया है, लेकिन वास्तव में नारी को समाज में सम्मान प्राप्त है।  पुरुष प्रधान समाज उसे उपभोग की वस्तु समझता है, उसे प्रताडि़त करता है और स्वयं का दुखद अंत स्वयं लिख लेता है।  समारोह में हिमाचल प्रदेश के युवा रंगकर्मी रंजीत सिंह कंवर को रंगोपासक सम्मान दिया गया।

शहर के होटल्स मनाएंगे 'अर्थ आर'


कहीं डिम लाइट तो कहीं होगा कैंडल लाइट डिनर


जयपुर. 2007 में ऑस्टे्रलिया से शुरू हुए 'अर्थ आर को हर साल दुनियाभर में सराहना मिलती है। बिजली के महत्व और पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से शुरू हुए इस अभियान से पिछले साल 187 देशों ने हिस्सा लिया। इस बार 30 मार्च को शाम 8.30 से 9.30 बजे तक 'अर्थ आर मनाया जाएगा। जिसमें शहर के होटल्स अपनी भूमिका दर्ज कराने की तैयारियों में जुट गए हैं।

'एसी ऑफ, बसंत ऑन

आइटीसी राजपूताना के जनरल मैनेजर शेखर सावंत ने बताया कि 'अर्थ आर मनाने के लिए कॉफी शॉप की लाइट बंद कर दी जाएंगी। इस दिन हम लॉबी की लाइट्स डिम करते हैं और रंगोली बनाते हैं। आर्य निवास हॉस्पिटेलिटी के जीएम तरुण बंसल ने बताया कि अर्थ आर के लिए होटल्स में नोटिस लगाया जाएगा। पब्लिक एरिया लाइट्स को रिड्यूस  कर दिया जाएगा। साथ ही 'एसी ऑफ, बसंत ऑन की टेगलाइन को प्रमोट करेंगे। इसके जरिए हम गेस्ट्स को रिक्वेस्ट करेंगे कि शाम के वक्त खिड़की खोलकर गार्डन में निकलें। होटल क्लैरियन बेला कासा के जनरल मैनेजर अनिल मलिक ने बताया कि उस एक घंटे में पूरा होटल ब्लैक आउट रहेगा। इसके लिए गेस्ट्स को लैटर जारी कर इंफॉर्म करेंगे। इसके तहत रूम्स की लाइट्स को कम कर दिया जाएगा। साथ ही रेस्टोरेंट में कैंडल लाइट डिनर ऑर्गेनाइज किया जाएगा। होटल क्राउन प्लाजा के जनरल मैनेजर विश्वप्रीत सिंह चीमा ने बताया कि अर्थ आर मनाने के लिए इमरजेंसी लाइट्स को छोड़कर पूरा होटल ब्लैकआउट कर देंगे। हर साल इसमें योगदान दिया जाता है।

कलाकार ताजा करेंगे पुरानी यादें


जयपुर  राज कपूर, राज कुमार, राजेन्द्र कुमार, राजेश खन्ना जैसे कलाकारों के गीतों को शहर के कलाकार फिर से ताजा करेंगे। बालोदिया डायमंड ऑर्केस्ट्रा की आेर से 7 अप्रेल को महाराणा प्रताप सभागार में १०४वां बॉलीवुड गोल्डन एेरा स्टेज शो आयोजित होगा। कार्यक्रम संयोजक मोहन कुमार बालोदिया ने बताया कि रश्मि बालोदिया, राजीव सक्सेना, नवनीत कोठारी, नागेश भटनागर, लोकेश पुराहित, बेला माथुर, नीना सक्सेना, नुपूर भटनागर, राजीव माथुर और बाल कलाकार आदित्य अग्रवाल और आरव अग्रवाल प्रस्तुतियां देंगे। 

51 फोटोग्राफर के वर्क हुए डिस्प्ले

राजस्थान के जनजीवन की कहानी कहते फोटोग्राफ्स
रवीन्द्र मंच पर शुरू हुई छह दिवसीय फोटो एग्जीबिशन 




जयपुर  कहीं ऊंट की शाही सवारी, तो कहीं आमेर के इर्द गिर्द घूमती खुशहाल जिंदगी, कहीं रेत के धोरों पर जीवन की तलाश करने की जद्दोजहद। राजस्थान की आबोहवा, जनजीवन और संस्कृति के रंग में रंगे ये खूबसूरत फोटोग्राफ गुरुवार को रवीन्द्र मंच पर 'दीठ लेंस विद अ विजनÓ फोटो प्रदर्शनी के दौरान देखने को मिले। राजस्थान दिवस समारोह के तहत पर्यटन विभाग राजस्थान और राजस्थान ललित कला अकादमी के सहयोग से शुरू हुई छह दिवसीय प्रदर्शनी में जाने माने फोटोग्राफर्स की राजस्थान के रंग में रंगीं फोटोग्राफ्स को प्रदर्शित किया गया है। इसमें ५१ फोटोग्राफर ने ७१ फोटोग्राफ प्रदर्शित किए हैं। फोटोग्राफर्स में जयपुर के सुधीर कासलीवाल, हिमांशु व्यास, महेश स्वामी, ताबीना अंजुम, अनिल खुबानी, रामजी व्यास जोधपुर, राकेश शर्मा उदयपुर, दुर्गेश नंदनी उदयपुर समेत कई फोटोग्राफर्स का खूबसूरत क्रिएशन देखने को मिला। इस अवसर पर कैटलॉग का भी विमोचन किया गया।
शुभा मुद्गल की परफॉर्मेंस आज
शुक्रवार को विशेष बच्चों के लिए पर्यटक जागरुकता यात्रा अल्बर्ट हॉल से शुरू होगी। वहीं सेंट्रल पार्क में म्यूजिक इन द पार्क  के तहत शुभा मुद्गल की शास्त्रीय गायन प्रस्तुति होगी। अगले दिन पं. हरिप्रसाद चौरसिया का बांसुरी वादन होगा। 

फोक और सूफी म्यूजिक की खुशबू


महादेवन के साथ नीति मोहन और दलजीत दोसांझ ने की प्रशंसा
सिंगिंग रियलिटी शो 'राइजिंग स्टार्स' में नजर आया 
जयपुर का 'स्वराग बैंड'



जयपुर   'जब आवाज को मिलेगा जनता का प्यार, तो उठेगी हर दीवार।  इस थीम को रिप्रजेंट करने वाले सिंगिंग रियलिटी शो 'राइजिंग स्टार्स में भी जयपुर के बैंड के लिए जैसे ही दीवार उठी, वैसे ही यशराज फिल्म्स के लिए गाने का ऑफर मिल गया। शो के लाइव ऑडिशन में म्यूजिक डायरेक्टर शंकर महादेवन ने जयपुर के म्यूजिकल बैंड 'स्वराग की न केवल जमकर तारीफ की, बल्कि एक फिल्म के लिए गाना भी ऑफर कर दिया। शंकर ने एक  दिन पहले ही यह गाना यशराज स्टूडियो में रिकॉर्ड भी कर लिया है। जयपुर आए बैंड के लीड सिंगर आसिफ खान ने बताया कि म्यूजिक इंडस्ट्री के  दिग्गजों के सामने परफॉर्म करना हमारे लिए बहुत बड़ी बात है। महादेवन ने न केवल हमारे साथ गाना गाया, बल्कि वहां मौजूद लोगों के बीच हमें एक फिल्म का गाना भी ऑफर कर दिया। शो में महादेवन को ब्रेक देवता के नाम से जाना जाता है, क्योंकि उन्होंने हम से पहले अख्तर ब्रदर्स, हेमंत ब्रिगेडियर्स, दिलजोत कव्वाली गु्रप और अंकिता कुंडू को भी फिल्मों में गाने का अवसर दिया है।

एलबम बनाने की ख्वाहिश

आसिफ ने बताया कि बचपन से ही हमारा ताल्लुक म्यूजिक से रहा है। हमने वालिद उस्ताद  महमूद खान से संगीत की बारीकियां सीखी। इस बैंड में मेरे भाई आरिफ खान सितार पर साथ देते हैं। हम देशभर में ट्रेवल करते हैं और फोक और सूफी म्यूजिक की खुशबू को आगे बढ़ा रहे हैं। हमारे गु्रप का प्रयास है कि एक एलबम तैयार किया जाए, इस शो के बाद हम एलबम पर काम शुरू कर देंगे।

राजस्थानी फ्लेवर की तलाश थी

शो के दौरान महादेवन ने कहा था कि 'मैं यशराज फिल्म्स के लिए एक संगीत ट्रैक पर काम कर रहा हूं और इसके लिए कुछ राजस्थानी फ्लेवर की जरूरत है, एेसे में इस परफॉर्मेंस ने मेरे दिल को छू लिया और उस गाने का आइडिया आ गया। इस देश में असाधारण कौशल की कमी नहीं है और हम प्रतियोगियों के गायन कॅरियर को दिशा देने का काम कर रहे हैं।

सात सुर की तरह 

आसिफ ने बताया कि 2014 में हमने यह बैंड शुरू किया था और धीरे-धीरे हमने फोक और सूफी म्यूजिक को एक्सप्लोर करने का काम किया। मैं बतौर लीड सिंगर जुड़ा हूं और सितार पर आरिफ खान, तबले पर सैफ अली खान, ड्रम पर साजिद खान, खड़ताल पर आरिफ खान, गिटार पर ऋषभ रोजर और सेक्सोफोन पर तशरुफ अली जुड़े हुए हैं। शो में परफॉर्मेंस के बाद जजेज का एक कमेंट हमारे लिए बहुत खास था, जिसमें उन्होंने कहा था कि बैंड के सात मैम्बर सात सुरों की तरह हो, हमेशा एक साथ रहना और इसी तरह आगे बढऩा। नीति ने हमारे साथ 'घूमर भी परफॉर्म किया। तीन मिनट की परफॉर्मेंस को बहुत सराहना मिली। 

गुरुवार, 28 मार्च 2019

टैलेंट शो में नन्हों का हुनर



जयपुर। सिरसी रोड स्थित ऑरोबिंदो इंटरनेशनल स्कूल में सैंकड़ टैलेंट शो का आयोजन किया गया। इसमें स्टूडेंट्स के बीच फैंसी ड्रेस, सुलेख, डांस, सिंगिंग जैसी कई कॉम्पिटीशन हुए। हर इवेंट में स्टूडेंट के टैलेंट को जमकर तालियां मिली। इससे पूर्व शुरुआत स्कूल निदेशक डॉ. भारत पराशर और प्रिंसिपल करूणा नागपाल ने की। इन्होंने स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए कॉम्पिटीशन के दौरान बिना किसी चिट के पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके बाद विजेताओं को प्रिंसिपल ने सर्टिफिकेट और मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया।